Quantcast
Channel: ORIENT PUBLICATION
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2765

कैंसर कैंपेन के लिए रन फाॅर लिटिल वाॅरियर में सैकड़ों लोग सड़कों पर दौड़े

$
0
0


मुंबई की सड़कों पर सैकड़ों उत्साहित प्रतियोगियों ने क्रेजीहाॅलिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  द्वारा रविवार को आयोजित रन फाॅर लिटिल वाॅरियर में हिस्सा लिया। मुंबई के सेल्फी प्वाइंट से माॅडल और एक्ट्रेस जोया अफरोज ने सुबह 6.30 बजे इस रन को हरी झंडी दिखाई। यह रन तीन श्रेणियों में हुई, 8 किमी, 5 किमी और 3 किमी में आयोजित हुआ।

मैराथन के विजेता -
स्पेशल सीनियर सिटीजन - बालाभीमा अनंत कुलकर्णी (8 किमी के लिए दौड़े)
8 किमी कैटेगरी - अभय सिंह, शुभासिनी गुप्ता और निखिल बासुतकर
5 किमी कैटेगरी - प्रसाद हरम, स्वप्नली चिले और उमेश कांबला
3 किमी कैटेगरी - स्वप्निल शानावड़े, मनाली चेडा और निकुंग चेडा।

सभी विजेताओं को लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान, अंधेरी (पश्चिम) के एमएलए अमीत साटम और एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने पुरस्कार प्रदान किए। इस आयोजन को जैनाब हाशमी ने होस्ट किया।
समाज के अलग-अलग क्षेत्रों को लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए धन इकट्ठा करने में अपना योगदान दिया। इस मैराथन में इकट्ठा हुए धन को लाइफ सेव फाउंडेशन को दान में दिया गया, जो रजिस्टर्ड गैर-सरकारी संस्था है और कैंसर के मरीजों, बच्चों की शिक्षा, मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग तथा बेसहारा वरिष्ठजनों की भलाई की दिशा में काम करती है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2765

Trending Articles